Karnal News: दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग.
Karnal News: दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग.
करनाल। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई।
राज्य प्रधान जगमाल सिंह ने कहा कि इस बार केंद्रीय बजट में दलित और खेतिहर मजदूरों की उपेक्षा की गई है।
राज्य महासचिव जिले सिंह पाल की अध्यक्षता में धरना दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को जोखिम के कार्यों में सुरक्षा के उपकरण दिए जाने चाहिए। दुर्घटना मुआवजा 10 लाख रुपए किया जाए।
सग्गा गांव के मनरेगा मजदूर जोगिंदर सिंह की काम करते समय हुई मौत पर दुख प्रकट करते हुए मांग की गई कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। सुरक्षा उपकरण न होने पर हुई मनरेगा मजदूर की मौत के मामले की जांच की जाए। सभी वक्ताओं ने बाल राजपूतान में आपसी सौहार्द बनाने और पीड़ितों को न्याय देने की बात कही। जिला सचिवालय में तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर राज्य कमेटी सदस्य शीशपाल सिंह, राजबीर कुडलन, देवराज डाचर, अमित धूमसी, विजय कुमार, सौदागर सिंह, राज कुमार, रोशन लाल मौजूद रहे।
सौजन्य : अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|