‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ तिहाड़ के जेलर का ‘तमंचे पर डिस्को’ देखा क्या?
तिहाड़ जेल के जेलर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो बीजेपी पार्षद के पति की बर्थडे पार्टी का है, जिसमें जेलर थिरकते दिख रहे। जानिए पूरा मामला क्या है। वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है।
नई दिल्ली: ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ बॉलीवुड के इस मशहूर गाने पर आपने आज तक कई छंटे हुए गुंडे-बदमाशों को थिरकते हुए देखा होगा। मगर बीती रात दिल्ली में तिहाड़ जेल के एक जेलर इस गाने पर जमकर थिरके। थिरकने तक फिर भी सब ठीक था। मगर उन्होंने कल सारी हदें पार कर दीं। दरअसल उन्होंने नाचते-नाचते अपनी रिवोल्वर निकालकर लहरा दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं।
जेलर के वायरल वीडियो पर हंगामा
जेलर का वायरल वीडियो बीती रात का ही है। सीमापुरी थाने के पास एक बैंकेट हॉल में घोंडा से बीजेपी की निगम पार्षद के पति के जन्मदिन असरर पर पार्टी का आयोजन था। पार्षद के पति बिजनेसमैन के साथ-साथ फिल्म प्रॉड्यूसर भी हैं। जेलर भी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। पार्टी में मौजूद रहे सूत्र ने बताया, वीडियो कल रात करीब 12 बजे की है। जेलर नशे में लग रहे थे। उसी दौरान वहां ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ गाना बज रहा था। दावा है कि जेलर ने शराब भी पी हुई थी। उसी दौरान उन्होंने अपनी रिवोल्वर निकालकर लहरा दी।
डांस के दौरान लहराई पिस्टल
मजे की बात यह भी है कि जेलर को पता था कि कोई ना कोई वीडियो बना लेगा। इसलिए उन्होंने डांस शुरू करने से पहले जोर से अप शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विडियो ना बनाने की धमकी तक दी थी। यही नहीं, यह तक कहा जा रहा है कि जेलर ने कई राउंड हर्ष फायरिंग भी की है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक फायरिंग का विडियो सामने नहीं आया था।
नोएडा की सड़क पर गाड़ी का सनरूफ खोल कर पिस्टल लहराते बनाया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो में टीवी एक्टर भी
जेलर का जो विडियो वायरल हुआ है। उसमें ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में रोल करने वाले एक्टर भी नजर आ रहे हैं। जेलर ने उन्हीं के ऊपर पिस्टल तानी थी और फिर नीचे कर ली थी। पार्टी के कई और विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जेलर अपनी बॉडी के अलावा सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
डीसीपी शाहदरा ने क्या कहा
डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमें इस घटना में कोई शिकायत नहीं मिली है। मगर फिर भी वायरल विडियो को वेरीफाई करवा रहे हैं। एडवोकेट ओशियन चौधरी का कहना है, मैं हैरान हूं कि पुलिस शिकायत का इंतजार क्यों कर रही है। जैसे आम लोगों की इस तरह की वीडियो वायरल होने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है, ऐसे ही इस मामले में भी विडियो देखकर पुलिस को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। डिपार्टमेंटल एक्शन भी होना चाहिए।
सौजन्य :नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes. में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|