गाली गलौच ,जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप, पीड़ित दलित दम्पति ने लगाई गुहार
झांसी।बलिनी शक्ति प्रा० लि0 के एरिया मैनेजर व अन्य लोगों द्वारा घर में घुसकर महिला व उसके पति के साथ गाली गलौच ,जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित दलित दम्पति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को प्रेषित व एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कार्यवाही की गुहार लगाई है।
थाना बबीना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खजराहा बुजुर्ग निवासी श्रीमती रोशनी पत्नी विवेक अहिरवार ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति विवेक अहिरवार बलिनी शक्ति प्रा० लि० स्थित पाल कॉलोनी ग्वालियर रोड झांसी में कार्यरत है,जो विगत 05 अगस्त को डेयरियों से दूध लेकर पाल कॉलोनी स्थित बलिनी शक्ति प्रा०लि० के प्लांट पर पहुंचे तो वहां एरिया मैनेजर , उसके साथी व चार अज्ञात लोगों के साथ जबरदस्ती उसके पति को चार पहिया वाहन में बंधक बनाकर मारपीट कर जबरन दूध चोरी की बात स्वीकार करवाकर वीडियो बना लिया, इसके बाद उसी चौपहिया वाहन में ही जबरन उसके पति को खजराहा बुजुर्ग में घर के अन्दर ले जाकर गाली गलौज कर,जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर पति व गर्भवती पीड़िता के साथ मारपीट कर 10,000 रूपए की मांग की ।शोर व चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोगों के मौके पर आ जाने पर सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये जिससे प्रार्थिया का सारा परिवार खासा भयभीत व परेशान है। पीड़ित दम्पति ने एरिया मैनेजर व उसके अन्य साथियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
सौजन्य :सी न्यूज़ भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप से cnewsbharat.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|