लखनऊ : संविदाकर्मी एनएचएम कार्यालय का कल करेंगे घेराव
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने मंगलवार को जानकारी साझा की है। जिसमें बताया गया है कि कल यानी बुधवार को प्रदेश के सभी जिले से संविदा कर्मचारी लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद एनएचएम कार्यालय का घेराव कर अपनी मांग रखेंगे।
दरअसल, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की तरफ से 15 सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। संघ के बैनर तले 26 जुलाई से स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी समय-समय पर मांगों को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कई मांगें ऐसी हैं,जिसको लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
यही वजह है कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने लखनऊ स्थित एनएचएम कार्यालय पर पहुंचकर संविदाकर्मियों से प्रदर्शन कर अपनी मांग रखने को कहा है। बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को भारी तादात में स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी राजधानी पहुंचेंगे और प्रदर्शन कर अपनी मांग रखेंगे।
सौजन्य :अमृत विचार
नोट: यह समाचार मूल रूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|