Fatehpur News: पासपोर्ट जांच के रुपये न देने दलित छात्र को दीवान ने पीटा
फतेहपुर। पासपोर्ट सत्यापन के लिए रुपये न देने पर अनुसूचित जाति (एससी) के छात्र से दीवान ने गाली गलौज और मारपीट की। कॅरिअर बर्बाद करने की धमकी तक दे डाली। विधायक से फोन कराने की खुन्नस में प्रभारी निरीक्षक ने भी छात्र से गाली गलौज की। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद बिंदकी सीओ ने मामले की जांच शुरू की है।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के इटरौरा पिलखनी निवासी सौरभ प्रकाश अनुसूचित जाति का है। वह कानपुर रामा यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र है। उसने पासपोर्ट का आवेदन किया था। आवेदन पर 30 जुलाई को उसे कल्यानपुर थाने में तैनात दीवान राहुल ने फोन कर बुलाया। वह कागजात लेकर थाने पहुंचा। आरोप है कि थाने में दीवान ने दो हजार रुपये मांगे। छात्र ने कहा कि वह छात्रवृत्ति की मदद से पढ़ाई पूरी कर रहा है। उसके पास 200 रुपये हैं। इस पर दीवान गुस्साने लगे और काम न होने की बात कही। कुछ देर बाद 800 रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर दीवान ने गाली गलौज कर दो थप्पड़ मारकर भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी।
इसने पिता को जानकारी दी तो उन्होंने विधायक कृष्णा पासवान से वार्ता की। विधायक के कहने पर प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज थाने पहुंचे। आरोप है कि वह भी सौरभ से गाली गलौज करने लगे। दीवान ने उसका फोन चेक किया।
प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि विधायक का फोन आने पर वह थाने पहुंचे थे। युवक सऊदी अरब जाना चाहता है। वह वीडियो रिकार्डिंग कर रहा था। मारपीट, धमकी व रुपये मांगने का आरोप गलत है। उधर, दीवान राहुल ने बताया कि सौरभ के लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।
सौजन्य :अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|