Vaishali Flood: बारिश से जलमग्न हुआ दलित टोला, झील में रह रहा 200 परिवार!
Vaishali Flood: बारिश से जलमग्न हुआ दलित टोला, झील में रह रहा 200 परिवार!
वैशाली. लंबे इंतजार के बाद बारिश तो शुरू हुई जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी आई, लेकिन कई लोगों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन गई है. वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र स्थित अफजलपुर दलित टोले का भी कुछ ऐसा ही हाल हो गया है जहां बारिश के पानी से लगभग 200 परिवार जलकैदी बन गए हैं और उनका घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. इस दलित टोले की यह परेशानी कोई नई नहीं है; जब भी बारिश होती है, इनके घर के सामने स्थित सड़क झील में तब्दील हो जाती है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि मुखिया से लेकर सरपंच तक को इस परेशानी से अवगत कराया गया, लेकिन न तो मुखिया और न ही सरपंच कोई समाधान करते हैं. गांव की महिला शीला देवी बताती हैं कि छोटे छोटे बच्चे जब घर से निकलते हैं तो पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं, लेकिन आज तक इस परेशानी से निजात नहीं मिली. उन्होंने बताया कि घर के सामने सड़क की यह दुर्दशा है कि जीना मुहाल हो गया है.
ऐसे में जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके इस टोले के लोग अब प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब प्रशासन उन्हें इस समस्या से निजात दिलाता है. वही दशरथ पासवान बताते हैं कि हल्की बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति हो जाती है जिससे हम लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. हम लोग परेशान रहते हैं, इसको लेकर हमने स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर सभी को बताया लेकिन कोई हमारी नहीं सुनता है. वोट के समय लोग वोट लेने आते हैं और उस वक्त वादे करते हैं, लेकिन हमारी यह स्थिति किसी से नहीं सुधर रही है.
सौजन्य: न्यूज़ 18
नोट: यह समाचार मूल रूप से news18.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।