दलितों का रास्ता रोकने पर डीएम से शिकायत
मुजफ्फरपुर मनियारी थाना के सिलौत विशुनपुर जयनारायण गांव में 13 जुलाई को दलितों के रास्ते को अवरुद्ध करने का विरोध करने पर दबंगों ने संजीत मांझी के साथ अमानवीय दुर्व्यवहार किया। इसको लेकर सोमवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार, जिला कमेटी सदस्य मोहम्मद इदरीश व लालबाबू राय ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि घटना के एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होना हतप्रभ करता है। उन्होंने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से .bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।