सलूंबर में दलित शिक्षक की हत्या के मामले में रोष जताया, ज्ञापन सौंपा
उदयपुर के सलूंबर में गत दिनों गला रेतकर शिक्षक की हत्या करने के मामले में अंबेडकर संघर्ष समिति ने सोमवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कोली के नेतृत्व में एसडीएम व तहसीलदार को दिए ज्ञापन में बताया गया कि गत दिनों 25 जुलाई को चार दिन पूर्व सलूंबर के गांव अदवास में घर के बाहर खड़े 40 वर्षीय शिक्षक शंकर लाल मेघवाल की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही बीच बचाव करने आये शिक्षक के पिता डालचंद मेघवाल पर भी तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर हाथ काट दिया। ज्ञापन में बताया गया कि इस घटना से समाज में भारी रोष है।
उन्होंने बताया कि मृतक शिक्षक के 2 वर्ष का मासूम बेटा, 5 व 9 साल की दो बेटियां हैं। समिति ने मुख्यमंत्री से मृतक शिक्षक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के साथ ही आर्थिक रूप से सहायता कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान समिति के सचिव कालूराम रैगर, कोषाध्यक्ष घनश्याम पंवार, संरक्षक सूरजकरण मालावत, विनोद पंवार, उम्मेद सिंह, किशन गोपाल, राजेंद्र कोली सहित अन्य मौजूद रहे।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से .bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।