गुजरात में बंधक थे MP के 7 मजदूर, पुलिस ने कराया मुक्त, ठेकेदार गिरफ्तार
अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के 7 मजदूरों को गुजरात के कच्छ से मुक्त कराया गया है। मजदूरों को काम के लिए कच्छ के भचाऊ में एक तेल कंपनी ले जाया गया था। बंधक मजदूरों को 18 हजार तनख्वाह और रहने की व्यवस्था देने का वादा किया गया था। बताया जा रहा है कि मजदूरों से पहले कहा गया कि केक बनाने का काम करना होगा। लेकिन बाद में उन्हें तेल कंपनी में लगा दिया गया।
यहां मजदूरों से रोजाना मारपीट करने के साथ गाली-गलौज की जाती थी और भूखा रखा जाता था। एक मजदूर भागकर किसी तरह बैतूल पहुंचा, फिर जिला प्रशासन और एनजीओ से संपर्क पूरी घटना की जानकरी उन्हें दी। इसके बाद बैतूल से पुलिस की स्पेशल टीम भेजकर सभी बंधक मजदूरों को वापस बैतूल लाया गया।
वापस आए मजदूर भैंसदेही ब्लॉक के अलग अलग गांवों के रहने वाले है। पुलिस ने मजदूरों को ले जाने वाले ठेकेदार जितेंद्र भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बैतूल के जनजातीय क्षेत्रो से हर साल हजारों मजदूर गुजरात और दक्षिण भारत के राज्यों में जाते हैं। अधिकतर मजदूरों के साथ अमानवीय बर्ताव की खबरे इससे पहले भी कई बार सामने आ चुकी है।
सौजन्य:ललुराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।