मजदूरी के बदले दलित महिला को पैसा मांगना पड़ा भारी, गांव के व्यक्ति ने महिला के साथ खेत में काम करने के बाद किया मारपीट
जमुई सदर थाना क्षेत्र के सोनाय गांव में एक दलित महिला को मजदूरी के बदले में पैसा मांगना भारी पड़ गया। दलित महिला द्वारा खेत में मजदूरी का काम किया गया था जिसकी एवज में उसने खुराकी की मांग कर दी, इसके बाद खेत में काम करने वाले व्यक्ति ने महिला को डंडे से बुरी तरह से पीट दिया। बुरी तरीके से पिटाई करने पर महिला को आंख और सिर पर गंभीर चोट आई है। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित महिला की पहचान सोनाय गांव की गरीब मांझी की पत्नी सोनिया देवी के रूप में हुई है। सोनिया देवी के पति गरीब मांझी की पहले ही मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दलित महिला ने गांव के सुरेंद्र यादव पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि वह सुरेंद्र यादव के यहां अपना पेट भरने के लिए मजदूरी करती है, काम करने के बाद जब खुराकी के लिए सुरेंद्र यादव से पैसे मांगा तो सुरेंद्र यादव ने मेरे साथ डंडे से बुरी तरीके से मारपीट कर दिया। जिससे मेरे आंख और सिर पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित महिला सोनिया देवी का इलाज सदर अस्पताल जमुई में किया जा रहा है।
सौजन्य:जमुई टुडे
नोट: यह समाचार मूल रूप से.jamuitoday.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।