दलित के हक पर कुल्हाड़ी चलाने के खिलाफ दलित आंदोलन सभा आज
एससी समाज की जत्थेबंदियों की मीटिंग 28 जुलाई को एससीएसटी एक्ट को बचाने के लिए डा. अंबेडकर भवन सलेम टापरी में करवाई जा रही दलित महासभा संबंधी स्थानक बस्ती जोधेवाल में हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए चौधरी यशपाल ने बताया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी के सरकार दलित समाज के हकों पर कुल्हाड़ी चलाकर उन्हें अपने हकों से वंचित कर रही है। पंजाब सरकार की ओर से बीते दिनों एससीएसटी एक्ट में संशोधन किया गया।
जिसके तहत पंजाब राज्य एससी कमिश्न की जहां वाइस चेयरमैन, सीनियर वाइस चेयरमैन तथा मेंबरों की गिनती कम कर दी गई है वहीं यह नियम लागू किया गया है कि एससी कमिशन के मैंबर सिर्फ 3 साल के लिए काम करें जबकि वह भी 65 साल से अधिक उम्र होने पर रिटायर हो जाएंगे। यहीं नहीं बल्कि मेंबरों की ओर से जो जांच की जाती है वह मानी नहीं जाएगी।
जबकि इसके मैंबर किसी सरकार कर्मचारी की देख रेख में ही जांच करेंगे, जोकि एससी समाज से बहुत बड़ा धक्का है। जब किसी दलित को कहीं से इंसाफ न मिले तो उसे एससी कमिशन की तरफ से इंसाफ मिलने का इंतजार रहता है। परंतु सरकार ने एससी कमिशन की शक्तियां कम करके दलित समाज के हक पर कुल्हाड़ी चला दी है जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।