दलित युवक पर जानलेवा हमला:एसपी से शिकायत करके घर लौट रहा था, रास्ते में रोक आरोपियों ने जमकर पीटा
शाहजहांपुर में दबंगों ने मुकदमे में राजीनामा न करने पर एक दलित युवक पर रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर उसके पैर तोड़ दिए। युवक को मरा समझकर दबंग मौके से भाग गए। फिलहाल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
चार दिन पहले दर्ज कराई एफआईआर के मामले में एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाकर युवक घर लौट रहा था। आरोप है कि उसके साथी को दबंगों ने असलहा के बल पर आगे बढ़ने से रोक दिया था। पुलिस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव ढुकरी खुर्द निवासी गणेश बाबू गौतम 20 जुलाई को एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। गांव के रहने वाले विवेक प्रताप सिंह ने उनके साथ जाति सूचक गालियां देकर मारपीट करने की कोशिश की थी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और अपनी जान को खतरा बताया था।
गुरुवार को दलित युवक अपने दोस्त सुखबीर के साथ एसपी कार्यालय जाकर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाकर घर लौट रहा था, तभी दबंगों ने मदनापुर के फिरोजपुर शिवधाम के पास घेर लिया। आरोप है कि दोस्त सुखबीर को असलहा दिखाकर आगे बढ़ने से रोक दिया और पीड़ित का मोबाइल और कागजात छीनकर फाड़ दिए।
लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और बंदूकों की बटों से जमकर पीटा
दबंग उसे खींचकर खेत में ले गए और ताबड़तोड़ लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और बंदूकों की बटों से जमकर पीटा। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने दोनों पैर तोड़ दिए और हाथों और सिर में गंभीर चोटें आईं। दबंग उसे मरा समझकर छोड़ गए और धमकी देकर चले गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बच्चों को पढ़ने नहीं दिया जाता
गणेश बाबू गौतम ने बताया कि वे दलित हैं और दूसरी जाति के लोग उनके परिवार से जबरन मजदूरी कराते थे। बड़े होने पर उन्होंने इसका विरोध किया, जिससे दूसरा पक्ष रंजिश मानने लगा। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को पढ़ने नहीं दिया जाता और अब उनके परिवार को भी जान का खतरा है।
आरोप है कि मदनापुर पुलिस दबंगों का साथ देती है|
एसपी से मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आरोप है कि मदनापुर पुलिस दबंगों का साथ देती है और एसपी से मिलने की बात दबंगों को बताई थी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।