उग्र भीड़ ने किया थाने का घेराव, पुलिस पर बरसाए पत्थर, महिला को पीटने वाले का घर गिराने की मांग पर अड़े, दरोगा लाइन हाजिर
फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम विष्णुपुरा में दंपती से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज की थी। हिंदू संगठनों के अलावा ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपितों की अवैध दुकान ढहाए जाने के बाद घर भी गिराने की मांग की। पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े, प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया।
उग्र भीड़ ने किया थाने का घेराव, पुलिस पर बरसाए पत्थर, महिला को पीटने वाले का घर गिराने की मांग पर अड़े, दरोगा लाइन हाजिर
फतेहगढ़ थाने का घेराव। प्रदर्शन के दौरान लोग बुलडोजर के ऊपर भी चढ़ गए। -नवदुनिया
नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। जिले के फतेहगढ़ थाने का मंगलवार को हिंदू संगठनों ने ग्रामीणों के साथ घेराव कर करीब पांच घंटे नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम विष्णुपुरा में बीते दिन एक समुदाय विशेष के पिता-पुत्र और अन्य द्वारा एक दंपती से मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की थी।
प्रदर्शनकारी उक्त कार्रवाई से असंतुष्ट थे। इसके बाद एफआईआर में मारपीट में शामिल महिलाओं के नाम बढ़ाए गए और अतिक्रमण कर बनाई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। इधर, मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मप्र के गुना में जमीन को लेकर दंपती से पिता-पुत्र ने की मारपीट, महिला के पेट पर घुटना रखकर मारे घूंसे, बाल खींचकर जमीन पर पटकामप्र के गुना में जमीन को लेकर दंपती से पिता-पुत्र ने की मारपीट, महिला के पेट पर घुटना रखकर मारे घूंसे, बाल खींचकर जमीन पर पटका
महिला से की थी क्रूरता
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम विष्णुपुरा गांव में सोमवार को जमीन पर कब्जे को लेकर एक दंपती से पिता-पुत्र और अन्य ने मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें आरोपित पक्ष की कुछ महिलाएं भी मारपीट करती नजर आ रही थीं। वीडियो में दंपती की डंडे, पत्थर से मारपीट की गई। एक महिला के पेट पर घुटना रखकर दबोचा गया और थप्पड़ के साथ घूंसे मारे गए। महिला के बाल खींचकर जमीन पर पटका गया।
वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इधर, घटना का विरोध सोमवार रात से ही शुरू हो गया था।
किया थाने का घेराव
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हिंदू संगठनों के लोगों के साथ ग्रामीण भीड़ के रूप में थाने का घेराव करने पहुंच गए। इस दौरान सभी आरोपितों के नाम एफआईआर में दर्ज न करने की शिकायत करते हुए महिला आरोपितों के नाम जोड़ने, घर व दुकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ गए। समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने। उन्होंने कहा कि तत्काल बुलडोजर मंगवाकर आरोपितों के अतिक्रमण तोड़े जाएं। अगर ऐसी मारपीट थाना प्रभारी की पत्नी के साथ कोई करता तो क्या अब तक प्रशासन शांत रहता। इसलिए इस मामले में फतेहगढ़ थाना प्रभारी को भी कार्रवाई कर हटाया जाए।
कलेक्टर के बेटे से आनलाइन ठगी का आरोपित सूरत से गिरफ्तारकलेक्टर के बेटे से आनलाइन ठगी का आरोपित सूरत से गिरफ्तार
करीब पांच घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तब जाकर आंदोलनकारी शांत हुए। इस दौरान थाना प्रभारी कृपालसिंह परिहार को लाइन हाजिर कर दिया गया, तो अतिक्रमण में बनाई दुकानों को तोड़ दिया गया।
पुलिस को बुलडोजर भी नहीं मिला
जब आरोपितों के अतिक्रमण कर बनाई दुकानें ढहाने की बात आई, तो पुलिस और प्रशासन को बुलडोजर भी नहीं मिला। हालांकि, एक कार्यकर्ता ने बुलडोजर उपलब्ध कराया, जिसे वह थाने लेकर पहुंच गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर चढ़कर भी प्रदर्शन किया।
उग्र भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
मामले में देर शाम स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। जब आरोपितों की अतिक्रमण में बनाई दुकानें प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तोड़ दी गईं, तो ग्रामीणों ने आरोपितों के घर भी गिराने की मांग की। इसी बात को लेकर भीड़ और प्रशासन व पुलिस के बीच झड़प हो गई। लोगों ने जूते-चप्पल फेंके और पथराव शुरू कर दिया। इसके जबाव में पुलिस ने भी लाठी दिखाकर ग्रामीणों को खदेड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े।
यह है पूरा विवाद
एक पक्ष के फरीद खान के घर के पास जमीन है, जिस पर वे अपना 35 साल से कब्जा बताते हैं। यहां उनके पत्थर व अन्य सामान रखा है। इसी गांव के रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर अपना कब्जा बताता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। शिकायतें भी की गईं।
जमीन पर पटककर पीटा
सोमवार सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू कर दिया। इसी बात पर दोनों परिवार आमने-सामने हो गए। फरीद खां, उसके पिता रफीक खां और राजू खां ने दीपचंद और उसकी पत्नी की मारपीट शुरू कर दी। काफी देर तक पिता-पुत्र और उनका साथी पति-पत्नी से सड़क पर मारपीट करते रहे।
इस दौरान महिलाओं ने भी मारपीट की। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। वहीं घटना के बाद दीपचंद लोधी, उसकी पत्नी रामवती और भतीजा मंटू लोधी की शिकायत भी फरीद ने पुलिस में दर्ज करा दी। प्रदर्शन के दौरान फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपालसिंह परिहार पर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए। बताया जाता है आरोपितों का वन भूमि पर भी अवैध कब्जा है।
जिला मुख्यालय पर भी महिलाओं ने जताया आक्रोश
उक्त मामले में जिला मुख्यालय पर भी महिलाओं ने आक्रोश जताया और कड़ी कार्रवाई के लिए रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंची और ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि इस तरह का अत्याचार महिलाओं पर सहन नहीं किया जाएगा। मामले के आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
सौजन्य : नई दुनिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से naidunia.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।