कन्नौज: आरोपियों से भयभीत दलित गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनो ने लगाया पुलिस पर ये आरोप
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ईशमपुर गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी शौच क्रिया के लिए खेतों पर गई थी । आरोपियों से भयभीत दलित गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगा कर दी जान, परिजनो ने लगाया पुलिस पर ये आरोप
कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के ईशमपुर गांव निवासी 16 वर्षी य किशोरी शौच क्रिया के लिए खेतों पर गई थी । तभी पड़ोसी गांव निवासी बाइक सवार युवकों ने अपहरण
कर लिया था और दिल्ली में ले जा कर दोनों ने दुष्कर्म कि या था वापस छोड़ने पर आरोपित लगा तार किशोरी समेत परिजनों पर समझौता का दबाव बना रहे थे।
जिससे भयभीत होकर किशोरी ने फांसी लगा कर जान दे दी घटना के परिजनों में को हराम मच गया सूचना पर सी ओ समेत एसओजी टी म एवं पुलिस ने मुकदमा दर्ज
कर कार्रवाई शुरू कर दी ।
थाना क्षेत्र के ईशमपुर गांव निवा सी 16 वर्षी य किशोरी शगुन उर्फ रोली पुत्री रामदास जा टव 11 जुला ई की शा म को गांव के बा हर खेतों पर शौच क्रिया के लिए गई थी
तभी पड़ो सी हजरतपुर गांव निवासी बाइक सवार पुनीत पुत्र राजवी र सिंह एवं भोले पुत्र ओमपा ल सिंह जबरन अपहरण कर उठा ले गए थे और दि ल्ली में ले जा कर
जबरन किशोरी से दोनों ने गैंगरेप कि या था। काफी देर तक घर न लौटने पर पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददा ता के अनुसार आरोप है कि पुलिस कार्वा ई के दौरान 14 जुला ई को किशोरी हजरतपुर गांव के एक विद्या लय में मिली थी पुलिस ने कार्रवा ई
करते हुए किशोरी को न्याया लय पेश कि या था। परिजनों का आरोप है की हजरत पुर गांव निवासी पुनीत कुलदीप एवं भोला फोन से किशोरी एवं परिजनों को धमकी
देकर समझौता का दबाव बना रहा था इसी से परेशान किशोरी ने मंगलवा र को कमरे में पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगा कर जा न दे दी ।
घटना से परिजनों में को हराम मच गया सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दिग्वि जयसिं ह ने घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया । सूचना पर को
ओंकारना थ शर्मा एवं एसओजी प्रभारी कमल भाटी टी म के साथ गांव पहुंच गए। पीड़ि त परिवा र ने पुलि स पर आरोपि तों से रुपए लेने एवं का र्रवा ई न करने के आरोप
लगा ते हुए जमकर हंगा मा कि या । भाई रविंद्र की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त पर रि पोर्ट दर्ज कर का र्रवा ई कर शव पो स्टमा र्टम को भेज दि या । घटना के बा द से
आरोपि त घरों में ता ला लगा कर परि जनों के साथ फरार हो गए।
सौजन्य : डाइनामाइट न्यूज
नोट: यह समाचार मूल रूप से dynamitenews.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।