बरेली में महिला शिक्षक ने दलित छात्र के साथ किया ये काम, बीएसए ने किया सस्पेंड, एससीएसटी की रिपोर्ट
दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का फोटो मीडिया में वायरल होने के बाद बीएसए ने सहायक अध्यापक रचनी गंगवार को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच शुरू हो गई है।
बरेली
बरेली। दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का फोटो मीडिया में वायरल होने के बाद बीएसए ने सहायक अध्यापक रचनी गंगवार को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच शुरू हो गई है। दहशत की वजह से छात्र दूसरे दिन भी स्कूल नहीं पहुंचा।
विकासखंड भदपुरा के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर अब्दुल रहमान में गांव के ही एक छात्र चौथी क्लास में पढ़ता है। 20 जुलाई को सहायक अध्यापक रचनी गंगवार ने छात्र को बुरी तरह पीटा। उसकी पीठ में निशान बन गए। मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई। टीचर के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ करेंगे मामले की जांच
बीएसए संजय सिंह ने छात्रा की पिटाई के मामले में सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ को मामले की जांच दी गई है।शिक्षिका को ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज से अटैच किया गया है। इस मामले में सहायक अध्यापक रचनी गंगवार ने कहा कि उन्होंने बच्चों को नींबू या जामुन तुड़वाने के लिए नहीं भेजा था। गांव वालों के पूछने पर छात्र ने उनका नाम ले लिया। प्रधानाध्यापक के सामने बच्चे ने स्वीकार किया कि उन्होंने नहीं भेजा। बच्चा भविष्य में ऐसी हरकतें ना करे। इसलिए एक तो छड़ी मार दी थी। बेवजह मामले में तूल दिया जा रहा है।
सौजन्य: पत्रिका
नोट: यह समाचार मूल रूप से patrika.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए