शिक्षा के मंदिर से हुआ दलित समाज का घोर अपमान, समाज में आक्रोश
उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले एक कॉलिज से दलित समाज का घोर अपमान किया गया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक प्राइवेट कॉलिज के मालिक का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में उत्तर प्रदेश के एक कॉलिज का मालिक दलित समाज के विरूद्ध जहर उगल रहा है। कॉलिज के मालिक ने दलित समाज के विरूद्ध घटिया दर्जे की भाषा में गंदे शब्दों का प्रयोग किया है। इस घटना से दलित समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
उत्तर प्रदेश के मोदीनगर का है मामला
दलित समाज के अपमान का यह मामला उत्तर प्रदेश के मोदीनगर कस्बे का है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एकेडमी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के नाम से एक कॉलिज है। यह कॉलिज मोदीनगर में हापुड़ रोड पर स्थित है। इस कॉलिज के मालिक का नाम हरीओम शर्मा है। वायरल ऑडियो में हरीओम शर्मा अपने ही कॉलिज के छात्र सूरजपाल से बात कर रहा है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का रहने वाला सूरजपाल दलित समाज का युवक है। वायरल ऑडियो में हरीओम शर्मा दलित समाज के लिए इतने घटिया शब्दों का प्रयोग कर रहा है कि उन शब्दों को यहां लिखा नहीं जा सकता है।
दलित समाज में भारी आक्रोश
यहां ऑडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के दलित समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। दलित समाज ने समाज का अपमान करने वाले कॉलिज के मालिक हरीओम शर्मा को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। दलित समाज में सक्रिय युवा शक्ति दल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। युवा शक्ति दल के अध्यक्ष रवि गौतम एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि दलित समाज का घोर अपमान करने वाले हरीओम शर्मा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। श्री गौतम ने साफ चेतावनी दी है कि यदि हरीओम शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे उत्तर प्रदेश का दलित समाज सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदेालन करने को मजबूर हो जाएगा।
सौजन्य: चेतना मंच
नोट: यह समाचार मूल रूप सेchetnamanch.com/ पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए