Balrampur News: दलित युवक के आत्मदाह मामले में प्रधान पति व उसका भाई गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
बलरामपुर। थाने के सामने अपनी भूमि पर कब्जा होने से क्षुब्ध दलित राम बुझारत के फेसबुक पर लाइव आकर आत्मदाह करने के मामले में रविवार को एसआईटी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने प्रधान पति व उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के धोबहरा निवासी राम बुझारत ने 24 अक्तूबर 2023 को भूमि पर कब्जा होने से क्षुब्ध होकर थाने के सामने ही फेसबुक पर लाइव आकर आत्मदाह कर लिया था। गंभीर रूप से झुलसे राम बुझारत को लखनऊ ले जाया गया, जहां 30 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी कुसुमा देवी ने न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में विवेचना को लेकर कुसुमा ने पुलिस पर आरोप लगाए थे। इसके बाद मामले की विवेचना बहराइच पुलिस को सौंप दी गई थी। न्याय न मिलने पर कुसुमा देवी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सतर्कता अधिष्ठान की आईजी मंजिल सैनी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। एसआईटी घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है। प्रकरण से जुड़े लोगों से बातचीत करने के साथ ही कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एसआईटी के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने प्रधान पति राजेश वर्मा व उसके भाई राकेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। गैड़ास बुजुर्ग थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट व आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्रधान पति व उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसआईटी अभी जांच कर रही है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए