MP: सिंगरौली में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, BJYM का पूर्व कार्यकर्ता गिरफ्तार, कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा
एमपी के सिंगरौली में दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने BJYM के पूर्व कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. वहीं अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक पूर्व नेता को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरोपी BJYM से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे बचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं BJYM की ओर से कहा गया है| कि आरोपी को बीते मई महीने में ही निष्कासित किया जा चुका है |
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जयदीप प्रसाद ने बताया कि सिंगरौली के तेंदुआ-पोदी रोड पर शनिवार दोपहर एक युवक को मृत अवस्था में पाया गया. मृतक की पहचान लाले बंसल (23) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया, “चितरंगी पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं और सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट की मदद से 12 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया गया, जिससे अभिषेक पांडे की गिरफ्तारी हुई. आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और इसमें इस्तेमाल की गई पिस्तौल उससे बरामद कर ली गई है.”
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (SP) निवेदिता गुप्ता ने आरोपी द्वारा दी गई जानकारी देते हुए बताया कि उसने दावा किया है कि वो रीवा की ओर जा रहा था जब उसने सड़क पर एक लड़के को पड़ा हुआ देखा. वहीं पास में एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा हुआ था. जब उससे घटना के बारे में पूछा तो उसने भागने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर पीड़ित पर गोली चलाई .
जीतू पटवारी ने आरोपी को बचाने का लगाया आरोप |
इस बीच एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि एक दलित की हत्या कर दी गई और आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है, उसको बचाया जा रहा है. पटवारी ने आरोप लगाया कि मप्र में भाजपा सरकार के तहत दलितों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है .
सिंगरौली BJYM के अध्यक्ष ने क्या कहा?
हालांकि, BJYM की सिंगरौली जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि पांडे मोहरिया के मोर्चा मंडल अध्यक्ष थे, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों और दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने की शिकायतों के बाद इस साल 2 मई को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया |
सौजन्य: आज तक
नोट: यह समाचार मूल रूप से aajtak.in पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए