टीचर नौकरी का झांसा देकर दलित छात्रा को ले गया साथ, दोस्तों के साथ सात दिन तक किया गैंगरेप; पीड़िता की हुई मौत
उन्नाव में एक बार फिर गुरू व शिष्य का पवित्र रिश्ता शर्मसार हुआ है. जिस छात्रा को शिक्षक ने कक्षा 1 से 5 तक आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखाया, उसी ने गरीबी का फायदा उठाते हुए 4 दोस्तों के साथ दरिंदगी कर मौत के घाट उतार दिया|
परिवार घटना से गहरे सदमे में है तो समाज शिक्षक को फांसी देने की बात कह रहा है. वहीं पुलिस ने शिक्षक व उसके साथियों पर गैंगरेप, एससी-एसटी और पॉस्को एक्ट में FIR दर्ज कर मुख्य आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. लखनऊ के KGMU अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम ने स्लाइड बनाकर लैब भेज दिया है तो वहीं बिसरा प्रिजर्व किया गया है. मामला सामने आने के बाद BSA उन्नाव ने शिक्षक को सस्पेंड करते हुए दो सदस्यीय टीम गठित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
उन्नाव के औरास ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरैया में तैनात सहायक अध्यापक सौरभ सिंह ने एक बेटी को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाया और उसे किताबी ज्ञान के साथ ही आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखाया. यह बेटी 2021 में कक्षा 5 की पढ़ाई पूरी कर चाचा के साथ चंडीगढ़ चली गई. अभी 22 जून को ही वह अपने घर आई थी. इस दौरान शिक्षक सौरभ सिंह से मुलाकात हुई|
8 जुलाई को शिक्षक 6 हजार रुपये महीने पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे उपहार उपवन उद्यान-2 एल्डिको कालोनी लखनऊ स्थित अपने घर ले गया. बुधवार को शिक्षक सौरभ सिंह के घर पर किशोरी का रक्तरंजित शव मिला. शिक्षक ने किशोरी के भाई को तबियत बिगड़ने की जानकारी देते हुए लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल बुलाया और वहां से फरार हो गया. भाई अस्पताल पहुंचा तो बहन के सिर पर चोट व शरीर पर खून के धब्बे देखकर उसकी चीख निकल गई|
पीड़िता के भाई ने शिक्षक सौरभ सिंह व उसके 4 अज्ञात साथियों पर लखनऊ के PGI थाना में गैंगरेप की धाराओं में FIR दर्ज कराई है. गांव में मातम का माहौल है. गुरुवार को परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया. गांव से लेकर हर जगह शिक्षक की करतूत पर गुस्सा देखने को मिल रहा है. लखनऊ पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाने का दावा किया है. वहीं BSA उन्नाव संगीता सिंह ने गैंगरेप के आरोपी शिक्षक सौरभ सिंह को सस्पेंड करते हुए दो सदस्यीय टीम गठित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं|
सौजन्य:राईट न्यूज़ इंडिया
यह समाचार मूल रूप से rightnewsindia.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|