भूमाफिया के उत्पीड़न सेदलित परिवार पलायन को मजबूर
फर्रुखाबाद, संवाददाता। कमालगंज के मितपुरा गांव में भूमाफिया के उत्पीड़न से तंग एक दलित परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी है। मितपुरा गांव निवासी राम सजीवन नेअपने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके परिवार मेंनौ लोग हैऔर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करतेहैं। रहनेके लिए केवल एक छोटा सा कमरा है।
भूप्रबंधन समिति की ओर से 54 वर्गमीटर का पट्टा पर कब्जा दखल 26 अक्तूबर 2023 को लेखपाल की ओर सेकराया गया था। कुछ समय बाद भूमाफियाओं नेकब्जा कर लिया। उसकी अपनी जमीन पर भी जबरिया कब्जा कर लिया गया है। लेखपाल की ओर सेअवैध कब्जा छोडनेके लिए कई नोटिस देनेके बाद भी भूमाफिया कब्जा नही छोड रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को थाना दिवस मेंभी शिकायत की गयी थी|
जिसपर नौ मार्च को भूमाफिया और उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुयी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी सरकारी पट्टाकृत भूमि पर अवैध कब्जा नही छोड़ा गया है। उसके रिश्तेदार से झूठे प्रार्थना पत्र दिलाकर उत्पीउ़न किया जा रहा है। पीड़ित ने कहा कि मजबूर होकर वह 12 अगस्त को गांव से परिवार सहित पलायन करेगा।
सौजन्य:लाइव हिंदुस्तान
यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|