Sitapur News: मेड़ पर मिला दलित किशोर का शव, हत्या का आरोप
कमलापुर (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम घर से नित्यक्रिया के लिए निकले दलित किशोर का शव गांव के बाहर खेत की मेड़ पर पड़ा पाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के बसईडीह गांव के मजरा ठठूरा निवासी मोहित (17) नित्यक्रिया के लिए निकला था। जब वह एक घंटे तक वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। बुधवार सुबह घटना की सूचना देने उसके चाचा अंबरीश थाने जाने के लिए निकले। वह थाने पहुंचे ही थे कि फोन पर सूचना मिली कि मोहित का शव गांव के उत्तर में भग्गू व जवाहर के खेतोंं की मेड़ पर पड़ा मिला है। घटना की सूचना अंबरीश ने पुलिस को दी।
परिजनों ने गांव के दो लोगों पर आरोप लगाया कि विवाद के चलते मोहित की हत्या की गई है। कुछ दिन पहले ही उनका विवाद हुआ था। मोहित की हत्या कर शव को भग्गू के धान के खेत में छिपा दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी दक्षिणी ने घटना के बारे में जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी दक्षिणी दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के बयान लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है।
सौजन्य: अमर उजाला
यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था