गोंडा रेल हादसे के बाद 2 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेन हादसे के चलते कुल 13 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। भारतीय रेलवे ने इस हादसे से प्रभावित सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उन ट्रेनों के नए रूट के बारे में बताया गया है। वहीं, गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 5094 (गोंडा से गोरखपुर) और ट्रेन संख्या 5031 (गोरखपुर से गोंडा) को रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। वहीं, 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के कोच यूपी के गोंडा के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं। बचाव और राहत के लिए टीमों घटनास्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। लखनऊ गोंडा गोरखपुर रूट की कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। ट्रेन नं. 12598 मुंबई गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12532 लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस, 15652 जम्मू तवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।
सौजन्य: इंडिया टीवी
यह समाचार मूल रूप से indiatv.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था