दलित सतीश की चढ़त में डीजे बजाने पर भड़के दबंगों ने किया हमला
गांव मढ करीमपुर में हुआ खूनी संघर्ष, डीजे गाड़ी में तोड़फोड़, विरोध करने पर दूल्हे के भाई पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
मुजफ्फरनगर। सो मवार को मढ करीमपुर में डीजे बजा ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के लोगों ने डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ ही नहीं की बल्कि दूल्हे के भाई पर जान लेवा हमला भी कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझो जाकर शांत किया। खतौली क्षेत्र के गांव मढ करीमपुर निवासी दलित समाज के अमृत पुत्र सतीश की गांव में डीजे के साथ चढ़त हो रही थी। इसी दौरान गांव के दूसरे समाज के लोगों ने डीजे बजाने को मना किया। विरोध करने पर लोगों ने डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। गाड़ी में तोड़फोड़ के दौरान दूल्हे के भाई अजय ने विरोध किया तो उस पर हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। अजय के साथ हो रही मारपीट को लेकर उसके दोस्त भी पहुंचे उन पर भी लाठी डंडों से हमला किया गया। घटना में पांच लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना से पुलिस शासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ राम आशीष यादव, को तवाल उमेश रोरिया ने दलित समाज के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस चढत के बाद बारात को रवाना करने के बाद वापस लौटे। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है।
सौजन्य:नयन ज्योति
यह समाचार मूल रूप सेnayanjagriti.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|