तमिलनाडु बसपा चीफ की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर:पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान मारा गया; ऑर्मस्ट्रांग मर्डर केस में अबतक 11 गिरफ्तार
तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ के आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक मुख्य आरोपी की रविवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। 30 साल के आरोपी का नाम के तिरुवेंगदम था। वह आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी तिरुवेंगदम ने आज सुबह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला भी किया। इस दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने उस पर गोली चलाई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हिस्ट्रीशीटर तिरुवेंगदम पर पहले से कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
आरोपी तिरुवेंगदम चेन्नई के पास माधवरम इलाके में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।
5 जुलाई को बसपा नेता की 6 लोगों ने हत्या की थी
बसपा चीफ आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई में उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी। 52 साल के आर्मस्ट्रॉन्ग शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।
तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद वहां से भाग गए। आर्मस्ट्रांग को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद कुछ हमलावर वहीं पर हथियार छोड़कर भाग गए थे।
15 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं 11 आरोपी
पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर एक गैंग से जुड़े 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इसके अगले दिन तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान पोन्नई वी बालू, डी रामू, के एस तिरुमलाई, डी सेल्वराज, जी अरुल, के मणिवन्नन, के तिरुवेंगदम, जे संतोष, गोकुल, विजय और शिवशंकर के रूप में की गई।
पुलिस ने घटना के पीछे गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई थी। गैंगस्टर सुरेश की 2023 में हत्या हुई थी। नॉर्थ चेन्नई के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ( ACP) असरा गर्ग ने 9 जुलाई को बताया था कि गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोग मानते हैं कि आर्मस्ट्रांग ने ही उसकी हत्या की साजिश रची गई थी।
पुलिस ने जिन 11 संदिग्धों को पकड़ा है, उनमें से एक, पोन्नई वी बालू, सुरेश का छोटा भाई है। चेन्नई की एक कोर्ट ने 11 जुलाई को संदिग्धों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
हमलावरों ने जोमैटो की टी-शर्ट पहनी थी
चेन्नई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आर्मस्ट्रांग पर हमला करने वाले छह में से चार हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टी-शर्ट पहन रखी थी। घटना के बाद बसपा नेता के घर के सामने धारदार हथियार और खून फैला दिखा। पुलिस ने आरोपियों के पास से खून से सने सात हथियार, एक जोमैटो टी-शर्ट, एक जोमैटो बैग और तीन बाइक जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।
आर्मस्ट्रांग ने स्टालिन के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था
बसपा नेता आर्मस्ट्रांग पेशे से एक वकील थे। वे 2006 में चेन्नई कॉर्पोरेशन काउंसिल के लिए चुने गए थे। उन्होंने 2007 में बसपा जॉइन की। 2011 में उन्होंने तमिलनाडु के कोलाथुर सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, हार गए थे।
आर्मस्ट्रांग दो साल पहले चेन्नई में एक मेगा रैली आयोजित करने के बाद चर्चा में आए। उन्होंने इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती को बुलाया था। आर्मस्ट्रांग के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।
हाईकोर्ट ने आर्मस्ट्रांग का शव पार्टी ऑफिस में दफनाने की मांग खारिज की
के आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद उनकी पत्नी के. पोरकोडी ने पति का शव पार्टी कार्यालय में दफनाने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने याचिका लगाई गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने 7 जुलाई उनकी याचिका को खारिज कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि BSP ऑफिस संकरी गली में बना है। वहां ज्यादा जगह नहीं है। ऐसे में अगर वहां ज्यादा लोग जमा होते हैं तो भगदड़ का खतरा हो सकता है। कोर्ट ने बसपा नेता का शव चेन्नई से लगे तिरुवल्लुवर जिले में एक एकड़ के निजी प्लॉट में दफनाने की सलाह दी थी। 8 जुलाई को चेन्नई के पड़ोसी तिरुवल्लूर जिले में आर्मस्ट्रांग का शव दफनाया गया।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|