Bharatpur: दलित दूल्हे बारात पर पथराव करने वाले 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 5 गिरफ्तार
भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में एक दलित लड़की की शादी में बारात की निकासी को लेकर विवाद हो गया. गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया|
राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में विगत 11 जुलाई को दलित दूल्हे की बारात की निकासी निकालने के विवाद गांव में विवाद हो गया था. इस दौरान बारात में गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया था. इसको लेकर पुलिस ने 5 नामजद लोगों सहित लगभग 40 लोगों के खिलाफ बारात पर पथराव करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस में मामला चिकसाना थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी द्वारा दर्ज कराया गया है|
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया है कि चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौगाया में एक दलित लड़की की शादी थी. दलित युवती की शादी में बारात की निकासी को लेकर गांव के उच्च जाति के कुछ लोग विरोध कर रहे थे. दलित लड़की के भाई ने पुलिस और प्रशासन से दलित की बारात निकासी में गांव के कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की थी. 11 तारीख की रात को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव नौगाया में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जिससे शांतिपूर्वक बिना किसी व्यवधान के दलित दूल्हे की बारात की निकासी हो जाये|
सरकारी वाहन हो गया क्षतिग्रस्त
लगभग 10 बजे रात को बारात की निकासी हो रही थी, पुलिस जाप्ता साथ था, गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात का विरोध किया और जिस रास्ते से बारात निकल रही थी उसी रस्ते में एक क्षतिग्रस्त मकान पर चढ़ कर लगभग दो फुट ऊंची क्षतिग्रस्त दीवार को धकेल दिया. दीवार की ईंटें गिरने से सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों को चोटें भी आई थी|
पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
क्षतिग्रस्त दीवार गिरने से बारात में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली – गलौज भी की गई और बारात का रास्ता रोकने का प्रयास किया गया, कुछ लोगों ने बारात पर पथराव भी किया था. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था|
क्या कहना है पुलिस का
चिकसाना थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया है कि नौगाया गांव के युवक राजबीर जाटव ने प्रशासन को शिकायत दी थी की उसकी बहन की शादी है और कुछ लोग बारात निकासी का विरोध कर रहे है. रात को बारात की निकासी के समय गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर राजकार्य में बाधा डालने का कार्य किया था. चिकसाना थाना में मामला दर्ज कर लिया है 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था जिनको एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने पर छोड़ सिया है. मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे है. फिलहाल गांव में शांति है|
सौजन्य :एबीपी लाइव
यह समाचार मूल रूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|