Lucknow News: दलित से हुए कृत्य का एससी-एसटी आयोग ने लिया संज्ञान
श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर को गांव के ही तीन युवकों ने न सिर्फ मारा-पीटा बल्कि उसे पेशाब भी पिलाया। इस समाचार को ‘अमर उजाला’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका संज्ञान लेकर एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष ने पुलिस कप्तान से जांच रिपोर्ट सहित सभी अभिलेख तलब किए हैं।
विदित हो कि गिलौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर के भाई ने आरोप लगाया था कि एक जुलाई को गांव के ही किशन उर्फ भूरे तिवारी, दिलीप मिश्रा व सत्यम तिवारी ने उसके भाई को मारा-पीटा था। इस दौरान बियर की बोतल में पेशाब कर उसे पिलाया था। इस समाचार को ‘अमर उजाला’ ने अपने 11 जुलाई के अंक में ‘दलित किशोर को जबरन पेशाब पिलाने का आरोप’ शीर्षक से प्रकाशित किया था। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेकर एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष व समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने श्रावस्ती में दलित किशोर के साथ हुए कृत्य को गंभीरता से लेते हुए एसपी से जांच रिपोर्ट सहित सभी अभिलेख तलब किए हैं। उन्होंने एसपी से घटना के संबंध में विस्तृत आख्या अभिलेखों समेत 29 जुलाई तक उपलब्ध कराने को कहा है। जांच के बाद पीड़ित को समाज कल्याण विभाग की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
सौजन्य :अमर उजाला
यह समाचार मूल रूप सेamarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|