बलात्कार पीड़िता के परिवार पर हमले के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित
उन्नाव (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता के परिवार पर हमला कर उसकी मां की हत्या से जुड़े एक प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि स्थानीय थाने के एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस के अनुसार, पाल और उसके दो साथी सोमवार को उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गोंदिया खेड़ा गांव में बलात्कार पीड़िता के घर में घुसे और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें पीड़िता की 48 वर्षीय मां की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, इसके कुछ देर बाद ही अनुराग पाल ने गांव के बाहर खुद को गोली मारकर अपनी जान भी दे दी।पाल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने हमले का दावा करते हुए कहा था कि वह खुद को भी गोली मार लेगा।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि पाल का कथित तौर पर बलात्कार पीड़िता के साथ प्रेम प्रसंग था।
पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि पाल ने पिछले साल जुलाई में उसपर लगाए गए बलात्कार के आरोप का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। परिवार ने आरोप लगाया था कि पाल ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी के तहत सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पाल को गिरफ्तार कर लिया गया था और करीब ढाई महीने पहले वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था।
सौजन्य :आईबीसी 24
नोट: यह समाचार मूल रूप से ibc24.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|