भीम आर्मी और बजरंग दल कार्यकर्ता भिड़े:सहारनपुर के हॉस्पिटल में दलित युवती की मौत, इंसाफ दिलाने पहुंचे थे दोनों संगठन
सहारनपुर में दलित युवती को न्याय दिलाने पहुंचे बजरंग दल और भीम आर्मी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में आपस में ही भिड़ गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इमरान मसूद मुर्दाबाद के नारे लगाए, तभी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगा दिए। इससे दोनों संगठन आपस में गिर गए।
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में हुई थी
थाना बेहट के ताजपुर में एक जच्चा बच्चा नर्सिंग होम में सीमा काम करती थी। 5 जुलाई की शाम को नर्सिंग होम से सीमा अपने घर के लिए निकली थी। लेकिन, वह देर रात तक घर नहीं पहुंची। 6 जुलाई की सुबह को सीमा की बहन के पास अस्पताल से फोन आया कि उसकी बहन की तबीयत खराब है।
इसके बाद उसकी बहन शालू अपनी मां को लेकर नर्सिंग होम पहुंची। शालू ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो सीमा की मौत हो चुकी थी। उसका शरीर पूरी तरह से नीला पड़ा हुआ था। अस्पताल संचालक ने सीमा को घर ले जाने के लिए कह दिया था।
जिसके बाद परिजन सीमा को लेकर जिला अस्पताल आ गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं परिजनों ने नर्सिंग होम संचालकों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है। नर्सिंग होम मुस्लिम का होने के कारण बजरंग दल भी हिंदू बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कूद पड़ा।
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए थे दोनों संगठन
परिजन लगातार गैंगरेप और हत्या का आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी हो चुका है। मंगलवार को पीड़ित परिवार को लेकर हिंदू संगठन के लोग डीएम मनीष बंसल से मिलने पहुंचे। तभी भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट में मृतक सीमा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर पहुंच गए।
हिंदू संगठन के लोग कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे। तभी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने भी योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इसके बाद दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं में तनाव की स्थिति हो गई। दोनों संगठन के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं आया मौत का कारण
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने नहीं आया है। जिस कारण पुलिस ने मृतक सीमा का बिसरा प्रिजर्व कर दिया है। वही दोनों संगठन के लोग भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। परिवार ने लड़की की हत्या का आरोप लगाया है।
हिंदू संगठन ने लगाया लव जिहाद का आरोप
बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिषेक पंडित ने कहा कि हिंदू बेटी को वहां की कर्मचारियों द्वारा लव जिहाद का शिकार बनाया गया है। सारेराह सीमा की हत्या कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम पूरी तरह से अवैध है जिसे सीज किया जाए।
प्रधान संगठन भी आंदोलन में कूदा
नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया भी प्रधानों को साथ लेकर आंदोलन में कूद पड़े हैं। उन्होंने दलित बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम में लड़की की निर्मम हत्या हो जाना बड़ा सवाल है। आरोप है कि पुलिस उल्टा मटका के परिवार वालों को डराने धमकाने में गुमराह करने का कार्य कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल यह निशान खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग कि यह बड़ी लापरवाही है कि अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड चलाए जा रहे हैं और रमजान के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
सौजन्य :जी न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|