दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत दूसरे युवक पर चाकू से हमला करने का था आरोपी, पुलिस बोली- कंबल का टुकड़ा काटकर लगाई फांसी
फरीदाबाद। एनआईटी-2 स्थित मॉल ऑफ फरीदाबाद में चाकू से हमला करने के आरोपी दलित युवक अमित की सोमवार सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि सुबह छह बजे आरोपी अमित ने कंबल का टुकड़ा काटकर सेक्टर-65 स्थित क्राइम ब्रांच की हवालात के रोशनदान में बांधकर फांसी लगा ली। दूसरी तरफ, अमित के परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए हत्या का शक जताया है। युवक के शव का पोस्टमार्टम सीजेएम की देखरेख में किया गया है। मामले की जांच भी सीजेएम द्वारा की जा रही है।
एनआईटी-2 स्थित मॉल ऑफ फरीदाबाद में शुक्रवार रात गाजीपुर गांव निवासी दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई थी। गांव गाजीपुर निवासी हरीश (34) और अमित कोरी (27) पुत्र ग्यासी कोरी शुक्रवार शाम एनआईटी-2 मॉल में ऑल्टो कार से आए थे। मॉल में घूमने के बाद दोनों में बेसमेंट वन में पैसों को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि अमित ने हरीश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, अमित के पेट में चाकू लगा। हरीश का निजी अस्पताल की आईसीयू में उपचार हो रहा है। वहीं, जिला अस्पताल में उपचार के लिए अमित पहुंचा।
पुलिस ने शुक्रवार रात ही अमित को हिरासत में लिया था। पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच-65 पुलिस उसे हवालात ले आई। यहां अमित से उसके भाई सुमित की मौजूदगी में पूछताछ हुई। सोमवार सुबह अमित की मौत हो गई। इधर, अमित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री से अमित की मौत हुई है। पिता ग्यासीलाल और भाई सुमित ने बताया कि पुलिस की टीम पांच जुलाई को रात में अमित को घायल अवस्था में ही जबरन बीके अस्पताल से पूछताछ के लिए पीटते हुए अपने साथ ले गई थी।
किराये पर रहता है अमित का परिवार
मूलरूप से पलवल के रैदास गांव निवासी ग्यासी कोरी हरीश के परिजनों की जमीन पर गाजीपुर में पिछले सात आठ वर्ष से रह रहे हैं। ग्यासी, अमित और सुमित अलग-अलग निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं।
पुलिस पर अमित की पिटाई का आरोप
पुलिस ने चाकूबाजी की घटना के आरोपी अमित के भाई सुमित को भी उसके घर गाजीपुर के गांव से हिरासत में लिया था। सुमित ने परिजनों को बताया कि उसके सामने ही क्राइम ब्रांच पुलिस अमित को पीटा था। अमित के पेट में भी चाकू के घाव थे। पेट पर टांके लगे थे, पुलिसवाले टांकों पर ही घूंसे मार रहे थे। अमित के पिता ग्यासी ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें भी क्राइम ब्रांच पुलिस उनके पलवल के जाजरू गांव से पूछताछ के लिए ले गई थी।
सीजेएम के सामने हुआ पोस्टमार्टमअमित के शव का पोस्टमार्टम मुख्य न्यायिक अधिकारी संदीप यादव के सामने किया गया। पुलिस हिरासत में मौत होने का मामला होने के कारण सीजेएम ही इस मामले की जांच करेंगे।
सौजन्य :अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|