Sultanpur News: किसान नेता समेत तीन पर दलित उत्पीड़न का केस
लंभुआ (सुल्तानपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव की एक महिला व उसके पति के ऊपर हुए हमले के मामले में पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव समेत तीन आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी लालती देवी का आरोप है कि 14 मार्च को वह अपने पति राकेश कुमार के साथ मजदूरी करके घर वापस आ रही थी। रास्ते में वीरमपुर मोड़ के पास गारापुर के हरिशंकर मिले। वह समझौते का दबाव बनाने लगे। समझौता करने से मना करने पर आरोपी ने उन दोनों को मारापीटा।
घर पहुंचने के बाद हरिशंकर के साथ गौरीशंकर पांडेय व लवकुश पांडेय उन लोगों को दोबारा मारे-पीटे और जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्र ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडेय ने बताया कि महिला का आरोप असत्य व निराधार है।
किसान नेता ने दीवान पर लगाया अभद्रता का आरोप
भाकियू राष्ट्रीयतावादी गुट के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडेय ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। उनका आरोप है कि वह अपने एक साथी के साथ कोतवाली लंभुआ में मुकदमे के संबंध में जानकारी लेने गए थे। उन्होंने दीवान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभद्रता का आरोप निराधार है।
सौजन्य :अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|