यमुना नगर हरियाणा : दलित परिवार के चार सदस्यों से मारपीट
जगाधरी। सदर जगाधरी के कैल गांव में दलित समाज के लोगों ने स्वर्ण जाति के लोगों पर मारपीट करने और निर्माणाधीन दीवार व बुर्जी तोड़ने का आरोप लगाया है। इस मारपीट में दलित परिवार के चार सदस्यों को चोट लगी। इनमें से एक ही हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले 28 जून का है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल से रुक्का जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज नहीं किया। इसकी शिकायत एसपी को देकर परिजनों ने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उधर, जगाधरी थाना प्रभारी का कहना है कि जब जांच अधिकारी बयान लेने अस्पताल गए तो घायल अपने बिस्तर से गायब थे। बयान लेने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
कैल निवासी कर्णपाल ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने घर में निर्माण कार्य शुरू किया हुआ है। जिसकी दीवार व बुर्जी का निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के ही स्वर्ण जाति के लोग उनसे गाली गलौज कर रहे है और उन्हें जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया जा रहा हैं। 28 जून की सुबह करीब दस बजे उसकी सीमा, लाजवंती, राज कुमार, प्रतीक घर पर मौजूद थे। उनका मिस्त्री बुर्जी व दीवार का निर्माण कार्य कर रहा था। तभी वहां पर उनके गांव ही स्वर्ण जाति के कुछ लोग आए। आते ही आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि हमारी इच्छा के खिलाफ तुम कोई कार्य नहीं कर सकते। आरोपियों ने उनके परिवार सदस्यों से गाली गलौज की और जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। जबकि उसकी पत्नी व बेटे ने आरोपियों को ऐसा बोलने से मना किया तो उन्होंने तहस में आकर डंडों व सरियों से उन पर हमला बोल दिया। बचाने आए उसके माता व पिता को भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने धक्का देकर उनकी निर्माणाधीन दीवार व बुर्जी भी तोड़ दी। शोर सुनकर जब आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसके पड़ोसी मांगा राम ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की फोटो खींचकर ले गई। आसपास के लोगों ने उसकी पत्नी, बेटे व माता पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें उपचार दिया गया। कर्णपाल ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर, उनके खिलाफ केस भी दर्ज नहीं किया गया। आरोपी उन्हें अब भी धमका रहे है। मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने इसकी शिकायत एसपी को दी।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए