अल्मोड़ा में खेत में काम कर रही नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म, आरोपी को जेल भेजा गया – Almora rape race
अल्मोड़ा जिले में नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि जब ये लड़की खेत में काम कर रही थी तभी एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया. इसके बाद युवक ने लड़की से दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है|
अल्मोड़ा: ताड़ीखेत विकास खंड के एक गांव की गरीब दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. दलित नाबालिग बालिका के पिता ने उसकी बालिका के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने की तहरीर पटवारी चौकी में दी है. राजस्व पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप: राजस्व पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने पटवारी चौकी में आकर 29 जून को तहरीर दी थी. तहरीर में कहा गया कि उसकी नाबालिग बेटी 28 जून को खेत में काम कर रही थी. इस दौरान एक युवक वहां आया. उसे बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी नाबालिग ने घर में आकर अपने परिजनों को दी|
आरोपी को जेल भेजा गया: बताया कि आरोपी युवक ताड़ीखेत के पौड़ा कोठार गांव का रहने वाला है. मामले ही गंभीरता को देखते हुए तुरंत राजस्व पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. वहीं मामले के नामजद आरोपी की खोज की गई. मामले की जांच कर रहे नायब तहसीलदार हेमंत माहरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. राजस्व पुलिस की टीम ने इसे सभी संभावित क्षेत्रों में खोजा. जिसके बाद कोटगांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. न्यायालय में पेश कर उसे सलाखों के पीछे जेल भेज दिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में राजस्व उपनिरीक्षक विनोद टोलिया, प्रदीप बिजल्वान, पीआरडी जवान राजेंद्र शामिल रहे|
सौजन्य:इ टीवी भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप सेetvbharat.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए