कर्मचारियों को 4 महीने से नहीं मिला मानदेय:डोर-टू-जोर कचरा संग्रहण बंद कर हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
बाड़ी शहर में कचरा संग्रहण करने वाले कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर बैठ गए। नगर पालिका ने टीम बेसिक कंपनी को सफाई कार्य को लेकर टेंडर किया हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें चार महीने से मानदेय नहीं दिया गया, इसी के विरोध में काम बंद हड़ताल की है।
नगर पालिका में अनुबंध पर कार्य करने वाली टीम बेसिक्स के कर्मचारी सुखविंदर सिंह, मनोज कुमार, दयाराम,मोनू ने बताया कि उन्हें पिछले चार महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। टीम बेसिक कंपनी के अधिकारी उनसे कंपनी का भुगतान नहीं होने के चलते मानदेय नहीं देने की बात कर रहे हैं। इसी के चलते परेशानी है और उन्होंने पिछले तीन दिन से काम बंद कर दिया है।
बाड़ी शहर में काम करने वाली टीम बेसिक्स कंपनी के स्थानीय अधिकारी हरिसिंह परमार ने बताया कि कंपनी को नगर पालिका द्वारा भुगतान नहीं दिया जा रहा। इसी के चलते कम्पनी सफाई कार्य मे लगे कर्मचारियों का भुगतान नहीं कर पा रही है और विरोध में कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दी है। ऐसे में ना तो कचरा संग्रह गाड़ी चल पा रही है और न ही काम करने वाले कर्मचारी काम कर रहे है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पालिका को जारी होने वाला बजट जयपुर से जारी नहीं हुआ है। इसी के चलते बजट नहीं मिलने के कारण सफाई कार्य की अनुबंध पर काम करने वाली टीम बेसिक्स कंपनी का भुगतान नहीं हुआ है। जल्दी बजट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा। कर्मचारियों से समझाइश का प्रयास जारी है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए