MP News: शहडोल में युवक की बेदम पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज; आरोपी फरार
by: शबाहत हुसैन
Dalit Atrocities: शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़री मे एक दलित युवक की बेरहमी के साथ बेदम पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दबंग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बोड़री थाना सिंहपुर निवासी रवि कोरी पिता भैया लाल कोरी 28 वर्ष के साथ गांव के हीं रहने आले करुणेश पांडेय के द्वारा मारपीट की गई। घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ साफ आरोपी द्वारा दलित युवक के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी बेदम पिटाई करते दिखाई दे रहा है।
वीडियो में पीड़ित रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है, लेकिन आरोपी द्वारा लगातार उससे मारपीट की जा रही है। पता चला है कि आरोपी करुणेश पांडेय आदतन अपराधी है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत एसटी एससी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी आरपी रावत ने बताया कि आरोपी पर अपराध दर्ज कर लिया गया है, पुरानी बात को लेकर मारपीट की गई है आरोपी अभी फरार है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए