Gurugram Crime: पड़ोसी किशोर ने 9 साल की मासूम को जलाकर मार डाला, गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला वाकया
Gurugram News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पड़ोसी किशोर ने 9 साल की मासूम को जलाकर मार डाला। वारदात के समय मृतक की मां आरोपी नाबालिग के घर गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी मासूम को पढ़ाने के बहाने घर आया। इस दौरान चोरी करते हुए उसको मासूम ने पकड़ लिया था। इसके बाद आरोपी ने चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी।
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पड़ोसी किशोर ने 9 साल की मासूम को जलाकर मार डाला। वारदात के समय मृतक की मां आरोपी नाबालिग के घर गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी मासूम को पढ़ाने के बहाने घर आया। इस दौरान चोरी करते हुए उसको मासूम ने पकड़ लिया था। इसके बाद आरोपी ने चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे हादसे की शक्ल देने के लिए मासूम को आग के हवाले कर दिया। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
चोरी करते पकड़ा गया
इस दौरान आरोपी नाबालिग को पढ़ाने के बहाने उनके घर आ गया। कुछ देर तक आरोपी ने नाबालिग को पढ़ाया। पुलिस के मुताबिक, जब नाबालिग शौच करने बाथरूम में गई तो आरोपी ने घर में रखे गहने और नकदी चोरी करने शुरू कर दिए। घर में अलमारी खुलने की आवाज सुनकर जब नाबालिग बाथरूम से बाहर आई और उसने आरोपी को चोरी करते देख शोर मचाया।
कैसे की हत्या?
इस पर आरोपी ने उसका मुंह बंद किया और चुन्नी लेकर उसका गला दबा दिया। आरोप है कि मामले को दूसरा रूप देने के लिए उसने मंदिर से कपूर लेकर बेड पर फेंक कर आग लगा दी। जब आग की सूचना मिलते ही नाबालिग और आरोपी की मां मौके पर आई तो आरोपी ने उन्हें गुमराह करने के लिए बताया की दो लोग नाबालिग को मार रहे थे। उन्होंने ही घर में आग लगा दी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ।
सौजन्य: नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.comमें प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए।