छतरपुर:सीमांकन को रोकने पर सड़क से घसीट कर दलित परिवार को थाने में किया बंदरमेश का आरोप बिना सहमति के बेंच दी पैतृक जमीन, जांच जारी
छतरपुर, 29 जून (हि .स.)। शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र में शनिवार को सीमां कन के मामले में हाईवोल्टेज ड्रा मा देखने को मिला। पीड़ित रमेश अहिरवार परिवार सहित सड़क पर उतर आया, जिसे पुलिस ने नियमों का ताक पर रखते हुए सड़क से घसीटकर ओरछा रोड थाने में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ओरछा रोड था ना अंतर्गत एक दलित परिवार की बेशकीमती जमीन के सीमांकन को लेकर राजस्व अमला और पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर प्रशासनिक अमले ने जब पीड़ित रमेश अहिरवार के पक्ष को नजर अंदाज किया तो पूरा परिवार सड़क पर उतर आया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। नायब तहसीलदार इंदू ठाकुर और ओरछा रोड थाना के साथ सिटी कोतवाली थाना का पुलिस बल इस दौरान मौके मौजूद था।
रमेश अहिरवार चीख-चीखकर कह रहा था कि मेरे पिता रामलाल ने दोनों बहने गेंदा बाई और सीता अहिरवार व छोटे भाई तुलसी की सहमति से मेरे हक को दरकिनार कर संपूर्ण कृषि भूमि की रजिस्ट्री क्रेता दीपेन्द्र चौरसिया के नाम पर कर दी है। जिसका मामला सक्षम न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद पुलिस ने मेरी एक भी बात काे नहीं सुना और मेरी पत्नी पुत्रों और बेटी को सड़क से घसीटकर थाने में लाकर कैद कर दिया और जलील करते हुए मेरे व परिवार के साथ बदसलूकी की। इस संबंध में सिटी को तवाली निरीक्षक अरविन्द कुजूर का कहना है कि राजस्व अमले के द्वारा सीमांकन करने हेतु पुलिस बल की मांग की गई थी। मौके पर रमेश और उसका परिवार आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा जिन्हें बचाने के लिए पुलिस बल के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है।
तहसीलदार इंदू ठाकुर का कहना है कि आवेदक दीपेन्द्र चौरसिया के आवेदन पर सीमांकन की कार्यवाही हेतु राजस्व अमला मौके पर गया था लेेकिन रमेश अहिरवार के द्वारा सीमांकन की कार्यवा ही को वाधित किया जा रहा था जिस पर पुलिस ने यथा उचित कार्यवाही की है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा का कहना है कि उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य: हिन्दुस्थान समाचार
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.hindusthansamachar में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।