Sant Kabir Nagar News: जमीन एग्रीमेंट कराने का मामले में डीएम से लगाई गुहार
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
– दलित की जमीन एग्रीमेंट कराने के मामले ने तूल पकड़ा
मेंहदावल। तहसील में तैनात महिला लेखपाल के पति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लेखपाल पत्नी की आड़ में दलित की जमीन एग्रीमेंट कराने को लेकर वह सुर्खियों में आ गए हैं। जहां एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार मामले की जांच में जुटे हैं वहीं शुक्रवार को पीड़ित ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
ज्ञात हो कि मेंहदावल तहसील में काफी समय से महिला लेखपाल तैनाती है। इनके पति बघौली और बेलहर कला विकास खंड के लोगों के साथ मिलकर मेंहदावल नगर क्षेत्र में दलितों की जमीन का एग्रीमेंट करा रखे हैं। जिसमें एक पीड़ित सुरेश हरिजन पुत्र स्वर्गीय राम आधारे ने महिला लेखपाल के पति और उनके एक सहयोगी पर आरोप लगाते हुए एसडीएम मेंहदावल को प्रार्थनापत्र दिया था।
मामले को अमर उजाला ने शुक्रवार की अंक में ‘लेखपाल के पति पर जमीन एग्रीमेंट कराने का आरोप, जांच के आदेश’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था, जिसके बाद मामला चर्चाओं में आ गया। एसडीएम अरुण कुमार ने पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है।
वहीं दूसरी तरफ सुरेश शुक्रवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से मिलकर अपने साथ हुए जालसाजी की कहानी बताने के साथ ही महिला लेखपाल के पति पर गुमराह कर जमीन एग्रीमेंट करने का मामला संज्ञान में लाते हुए जहां प्रार्थनापत्र दिया गया वहीं कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां जांच का आदेश दिया है, वहीं पीड़ित को त्वरित न्याय का भरोसा दिलाया है।
सौजन्य:
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।