Lucknow News: दलित का घर जलाने के दो दोषियों को आजीवन कारावास
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरैया तराई में 13 वर्ष पूर्व एक दलित का घर जलाने व उसे जानमाल की धमकी व जाति सूचक गाली देने के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश एससी एसटी ने बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुनाया। न्यायालय ने दो दोषियों को आजीवन कारावास व 20 – 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरैया तराई निवासी छैबा के घर में तीन जनवरी 2011 को गांव के ही रामशंकर व शिवनाथ ने आग लगा दी थी। इस दौरान दोनों ने उसे जान माल की धमकी व जातिसूचक गाली भी दी। इस मामले में भिनगा कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र भेजा था। बृहस्पतिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम ने दोनों को दोषी करार दिया। न्यायालय ने दोनों दोषियों को को आजीवन कारावास व 20 – 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
दहेज हत्या के मामले में वांछित तीन गिरफ्तार
श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना प्रभारी जय हरी मिश्रा ने बृहस्पतिवार दहेज हत्या के मामले में वांछित रामपुर ककरा के मजरा सोरहिया निवासी पति व सास ससुर को गांव के निकट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामसेवक, रामसेवक पुत्र बाबादीन व रामसेवक की पत्नी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर संबंधित न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेजा गया है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।