दलित महिला के सामने निर्वस्त्र हुआ पड़ोसी:परेशान महिला ने किया सुसाइड, घर के सामने गाड़ी खड़ी करने पर हुआ था विवाद
इंदौर के एरोड्रम इलाके में एक दलित महिला के सामने पड़ोसी गुरुवार रात निर्वस्त्र हो गया। पीड़ित महिला ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के मुताबिक महिला का नाम मनीषा पति जगदीश निवासी छोटा बांगड़दा है।
महिला के परिवार का आरोप है कि रात में गाड़ी हटाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। तब आरोपी ने पीड़िता और उसके पति से मारपीट की थी। इसके बाद आरोपी ने महिला के सामने कपड़े उतार दिए। इस बात से महिला दुखी थी। महिला के बेटे ने बताया कि गुरुवार रात को पड़ोसी से गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।