एससी-एसटी एक्ट में आरोपी गिरफ्तार:दलित विधवा महिला की बेटी से करना चाहता था जबरन शादी
पुलिस ने एससी-एसटी दलित अत्याचार निरोधक अधिनियम में एक आरोपी को किला परिसर से गिरफ्तार किया है। जो एक दलित विधवा की बेटी से जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा था आरोपी ने परिवार के लोगों को धमकी देने के साथ मारपीट भी की थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बाड़ी सीओ ऑफिस के रीडर बहादुर सिंह ने बताया की कोतवाली थाने में 30 मई को शहर के धौलपुर रोड स्थित एक कॉलोनी की रहने वाली विधवा दलित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की किला परिसर निवासी आरोपी आकाश यादव पुत्र मुकेश यादव उसकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता है। रास्ते में बेटी से जबरन छेड़छाड़ करता है। घर पर आकर भी उत्पात मचाता है। आरोपी ने उनके घर का बिजली मीटर भी तोड़ दिया है साथ में धमकी भी दी जा रही है।
मामले में सीओ नरेंद्र कुमार ने जांच के लिए कोतवाली एएसआई जितेंद्र सिंह, ऑफिस रीडर बहादुर सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार, रामकेश,श्याम सिंह, कलीम खान, महेश चंद्र और होरीलाल की टीम का गठन किया। जो आरोपी की तलाश में जुटी थी। टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास वाली गली से गिरफ्तार कर लिया।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।