भू- माफियाओं से परेशान दलित परिवार पलायन को “मजबूर”…
फर्रुखाबाद (जनमत):-यूपी के फर्रुखाबाद के थाना कपिल क्षेत्र के अगरतला के मजरा खेतलपुर सौरिया गांव का मामला भू माफियाओं, गुंडा, दबंगो के अत्याचार उत्पीड़न से परेशान दलित परिवार ने घर बेच कर पलायन करने को मजबूर हो गएँ. दरअसल भूमाफियाओं से परेशान दलित परिवार ने घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं और दूसरी तरफ परिवार दर दर भटककर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हो गया है.
जिसके चलते पीड़ित परिवार ने जिले के आलाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन तक न्याय की गुहार लगाई गयी. दलित परिवार की नहीं सुनी गई फरियाद जिसके चलते परिवार खौफ में हैं. वहीँ परेशान दलित परिवार मकान बेचकर पलायन करने को मजबूरपीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र भेज कर सुनबाई ना होने से परेशान इच्छा मृत्यु की की मांग की है.
सौजन्य: जनमत समाचार
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.janmatnews.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।