Balrampur News: दलित के आत्मदाह मामले की जांच करने आज पहुंचेगी एसआईटी
बलरामपुर। गैड़ास बुजुर्ग में दलित युवक के आत्मदाह मामले में एसआईटी जांच शुरू हो गई है। बुधवार को एसआईटी के जिले में आने की सूचना पर अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
24 अक्तूबर 2023 को राम बुझारत ने भूमि विवाद के मामले को लेकर फेसबुक पर लाइव होकर आत्मदाह कर लिया था। केजीएमयू लखनऊ में उपचार के दौरान 30 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई थी। मामले में गैड़ास बुजुर्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। राम बुझारत की पत्नी कुसुमा ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी के बुधवार को जिले में आने की सूचना है।
एसपी केशव कुमार का कहना है कि एसआईटी का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। निष्पक्ष विवेचना के लिए ही पूर्व में विवेचना दूसरे जनपद भेजी गई थी। जनपदीय पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्य करने को प्रतिबद्ध है। (संवाद)
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।