दलित युवक की अलीगढ़ में हत्या के विरोध में प्रदर्शन:मुजफ्फरनगर में नारेबाजी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस और मुआवजे की मांग
अलीगढ़ में दलित युवक की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय परिसंघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि नामज़द आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार के सदस्यों को मुआवजा दिलाया जाए।
मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पर अखिल भारतीय परिसंघ उत्तर प्रदेश पश्चिम के बैनर तले संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा। प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय परिसंघ इंजीनियर बाबू सिंह बौद्ध ने कहा कि अलीगढ़ में दबंगों ने जिस तरीके से 22 वर्षीय दलित युवक गौरव जाटव की हत्या की यह घोर निंदनीय है।
हत्याकांड में जो भी आरोपी हैं उन सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। 31 मार्च 2024 को 22 वर्षीय युवक गौरव जाटव का अपहरण कर लिया गया था। इसकी उसके पिता ने एक जून को नामजद रिपोर्ट थाने पर लिखवाई थी। तीन जून 2024 को गौरव जाटव का शव नहर से बरामद हुआ था। जिससे पता चला कि गौरव की आंख फोड़ और जीभ काटकर रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी गई थी। गौरव की हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से की गई।
एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग
कुछ दिन पहले गौरव जाटव का दबंगों से बाइक टकराने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें दबंगों ने आठ दिन में गौरव की हत्या करने की धमकी दी थी। गौरव की हत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन के आला अफसर ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। मांग उठाई की पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा तत्काल दिया जाए। हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। पीड़ित परिवार को दोराने मुकदमा सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए। इस घटना की सीबीआई जांच अवश्य कराई जाए। इस हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|