निशिकांत दुबे का हो रहा है भारी विरोध,देवघर के टावर चौक पर पुतला दहन लगातार जारी
देवघर में भाजपा के समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को सांसद निशिकांत दुबे समर्थक और विधायक नारायण दास समर्थकों के बीच हंगामा,गाली गलौज और मारपीट का मामला थमने का नाम नही ले रहा है.
निशिकांत दुबे का हो रहा है भारी विरोध,देवघर के टावर चौक पर पुतला दहन लगातार जारी
देवघर(DEWGHAR):-देवघर में भाजपा के समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को सांसद निशिकांत दुबे समर्थक और विधायक नारायण दास समर्थकों के बीच हंगामा,गाली गलौज और मारपीट का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. कल देवघर विधायक नारायण दास के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बाद से ही देवघर का माहौल गर्म है. नारायण दास के समर्थन में दलित हरिजन,आदिवासी, पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर निशिकांत दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।कल से ही भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन कार्यक्रम जारी है.
आज दलित समाज द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय और महामंत्री आदित्य साहू की मौजूदगी में आयोजित लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक के बीच देवघर विधायक नारायण दास पर अभद्र व्यवहार सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों द्वारा किए जाने के बाद नारायण दास के पक्ष में दलित एक जुट हो गए हैं.कल शाम को टावर चौक पर पिछड़ा,आदिवासी, दलित द्वारा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया गया था.
आज सिर्फ दलित समाज द्वारा निशिकांत दुबे के विरोध में अंबेडकर चौक से टावर चौक तक आक्रोश रैली निकाली गई.इस दौरान निशिकांत दुबे का खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।टावर चौक पर निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया गया।पुतला दहन से पहले सांसद के पुतला को चप्पलों से पीटा गया. दलित समाज के लोगो ने सांसद पर दलित विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया गया है.
जिस तरह से भाजपा के भीतर खाने का माहौल बन गया है वह पार्टी के लिए अच्छा नही माना जा रहा है. सांसद या विधायक हो पार्टी में किसकी पकड़ मजबूत है वह कुछ दिन में पता चल जाएगा।अब पार्टी आलाकमान पर निर्भर है कि वह किसके पक्ष में है.
सौजन्य: द न्यूज पोस्ट
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.thenewspost.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, खासकर मानवाधिकारों के लिए