अलीगढ़ पहुंचे चंद्रशेखर आजाद:जिस दलित युवक की हत्या की गई, उसके परिवार से मिलेंगे; सड़कों पर युवा इकट्ठा
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद अलीगढ़ पहुंचे हैं। वह दलित गौरव कुमार के परिवार से मिलेंगे। गौरव की किडनैप के बाद हत्या की गई थी। चंद्रशेखर के काफिले के पहुंचने से पहले घंटाघर चौराहा पर बड़ी संख्या में युवक नीले झंडे लेकर पहुंचे। कुछ देर में चंद्रशेखर अकराबाद में पहुंचेंगे।
गौरव कुमार की 31 मई को हत्या हुई थी। वह अलीगढ़ के अकराबाद इलाके के बहादुरीगढ़ी में रहते थे। पहले उनको अगवा किया गया, फिर हत्या कर दी गई। परिवार भी डरा हुआ है। परिवार ने जिन्हें नामजद कराया, उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसलिए परिवार के लोग धरने पर बैठे हैं।
चंद्रशेखर परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना देंगे। वह प्रशासन के अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर सकते हैं। इस मामले में दलित संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। युवा लगातार नारेबाजी करके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। गभाना टोल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे|
भीम आर्मी चीफ नोएडा के रास्ते से अलीगढ़ पहुंचे हैं। वह गभाना टोल होते हुए अलीगढ़ में दाखिल हुए। समर्थक गभाना टोल पर भी पहुंचे। माहौल न बिगड़े, इसलिए प्रशासन अलर्ट है। घंटाघर चौराहे पर भी सांसद चंद्रशेखर से मिलने समर्थक पहुंचे। हाथों में नीले झंडे लेकर नारेबाजी की गई। घंटाघर चौराहे पर और आसपास के पूरे क्षेत्र में पुलिस और PAC तैनात कर दी गई है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था