Basti बांदा में काम से इनकार पर दलित को मार डाला
उत्तरप्रदेश बांदा में काम करने से मना करने पर दबंगों ने पत्थर और डंडों से पीट-पीटकर दलित की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है|
गिरवां थानाक्षेत्र के घुरौड़ा निवासी 19 वर्षीय रत्नेश श्रीवास सुबह घर से कुछ दूर दादी के घर जा रहा था. रास्ते में उसे रामलखन ने गंगा प्रसाद और स्नेह कुमार के साथ मिलकर डंडों और पत्थर से उस पर हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी ने हमलावारों को ललकारा तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. परिजनों ने गंभीर हालत में रत्नेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने बताया कि पड़ोसी रामलखन तिवारी ने रत्नेश से खेत में लकड़ी की बल्ली और तारबाड़ी लगाने को कहा था. रत्नेश ने मना कर दिया था, तभी से रामलखन खुन्नस खाए था|
सौजन्य :समाचारंनामा
नोट: यह समाचार मूल रूप सेsamacharnama.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था