दलित समुदाय की युवती से प्रेम विवाह के बाद मांगा दहेज, किया जातिगत उत्पीड़न
बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र की दलित समुदाय की युवती से प्रेम विवाह के बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस मामले में चार के खिलाफ थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर के मॉडल टाउन निवासी आकांक्षा सिंह ने अपने पति जनकपुरी निवासी सौरभ नागपाल, ससुर सुशील नागपाल, सास ललिता और देवर गौरव नागपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आकांक्षा का कहना है कि वह बीटेक, एमबीए हैं और नौकरी करती हैं। वह अनुसूचित जाति की हैं और परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ उन्होंने 26 जून 2020 को सौरभ से शादी की। मगर ससुराल वाले उनकी शादी से संतुष्ट नही थे और धर्म भ्रष्ट करने व दहेज न मिलने के ताने देने लगे जबकि उन्होंने लाखों रुपये के जेवर अपने लिए और पति व ससुराल वालों के लिए अपनी कमाई से बनवाए थे। बाद में उन पर अपने पिता से मकान खरीदने के लिए रुपये देने का दबाव बनाया जाने लगा। उनकी तनख्वाह भी पति ले लेता था। एक फरवरी को पति ने पेट मे लात मारी और घर से निकाल दिया। जिसके चलते उनका गर्भपात भी हो गया। पेशबंदी के चलते पति ने उनके खिलाफ परिवार न्यायालय मे मुकदमा भी कर दिया। उनके जेवर-कपड़े आदि सब हड़प लिए। इस पर उन्होंने आईजी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।।
सौजन्य :अंतिम विकल्प न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से antimvikalp.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था