Sonbhadra News: प्रिंसिपल ने शिक्षकदंपति पर कराया दलित उत्पीड़न का केस, 2माह पुराने मामले में की गई करवाई
सोनभद्र : शिक्षक निशा पांडेय और उनके पति रवि पांडेय गत 15 अप्रैल 2024 को प्रधानाचार्य कक्ष में घुस आए और उसके साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया ।
राजकीय बालिका हाईस्कूल की प्रधानाचार्य ने शिक्षक दंपति पर दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उन पर प्रधानाचा र्य कक्ष में घुसकर गाली-गलौज मारपीट का भी आरोप लगाया गया है। मामला नगवां ब्लॉक के सुअरसोत स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल से जुड़ा है। दो माह पूर्व के इस कथित मामले में, एसपी डॉ. यशवीर सिंह के हस्तक्षेप पर मांची पुलिस ने धारा 323, 504 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट से जुड़ी धाराओं के तहत शिक्षक दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी
है।प्रभारी प्रधानाचार्य रामेश्वरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह सुअरसोत स्थित विद्यालय में 10 फरवरी 2021से कार्यरत है।
अप्रैल 2024 को प्रधानाचार्य कक्ष में घुस आए और उसके साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया । मामले में पहले मां ची पुलिस से जाकर गुहार लगाई गई। मदद नहीं मिली तो पुलिस अधीक्षक के यहां फरियाद लगाई। वहां से एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की छानबीन के निर्देश दिए गए। मच्छी पुलिस के मुताबिक मामले में शिक्षक निशा पांडेय और उसके पति रवि पांडेय के खिलाफ धारा, 323 504 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
सौजन्य :न्यूज़ ट्रैक
नोट: यह समाचार मूल रूप से newstrack.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|