अंबेडकर विचार मंच ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन:दलित समाज को सुरक्षा देने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
निवाई में अंबेडकर विचार मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष कमलेश किराड ने जानकारी देते बताया कि आजादी के 70- 80 साल बाद भी संवैधानिक भारत में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अभी कुछ दिन पहले राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके में निमझर गांव में प्याऊ पर पानी पीने के कारण जातीय भेदभाव सोच रखने वाले लोगों ने दलित व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट की।
इसी तरह टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में में एक दलित नाबालिक लड़की से स्कूल जाते समय रास्ते में आए दिन एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने एवं शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया। थाना क्षेत्र में चनानी गांव में दलित लड़की को बंधक बनाकर डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दलित वर्ग पर आए दिन इस तरह के अत्याचार बढ़ रहे हैं। जिससे समाज में असंतोष बढ़ता जा रहा है। समाज में घटनाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है। अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर अंबेडकर मंच ने ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रशासन को पाबंद करें और दलित समाज की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें। नहीं तो संपूर्ण समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में हेमराज वर्मा, बाबूलाल कांवरियां, कैलाश चंद बैरवा, मांगीलाल वर्मा, शंकर लाल हाथीवाल, राकेश वाल्मीकि, सुरेश कुमार रेगर, ज्ञानचंद वर्मा, कृष्णकांत हाथीवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|