Palwal News: सरपंच ने दलित बस्ती का कनेक्शन कटवा दबंगों को दी पानी की सप्लाई
पलवल। गांव कलवाका की दलित बस्ती में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति बंद होने से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने उनका कनेक्शन काटकर दबंगों की तरफ पानी की सप्लाई जुड़वा दी है, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। भीषण गर्मी होने के बावजूद उनकी सुनवाई न होने पर बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर समाधान शिविर में जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने शिकायत की। उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से जन स्वास्थ्य के अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार गांव कलवाका के साथ नंगला के नाम से दलित बस्ती है। बस्ती में करीब 200 लोग रहते हैं। जमीन का पानी खराब होने के कारण उनके लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्यूबवैल लगाया हुआ है। करीब एक सप्ताह पहले जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सरपंच के कहने पर उनका कनेक्शन काटकर गांव कलवाका में पानी की सप्लाई में जोड़ दिया। पिछले सात-आठ दिनों से गांव में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। बच्चों को दूर खेतों से जाकर पानी लाना पड़ रहा है। बुधवार को गांव निवासी राजेंद्र, बीरपाल, बंसी, नरेंद्र, सुमित, धर्म, ललित, रामसिंह, महेंद्र सहित करीब 20 लोगों ने समाधान शिविर में समस्या जिला उपायुक्त नेहा सिंह के सामने रखी। मामले में जिला उपायुक्त ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच करने और पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के निर्देश दिए।
विभाग के जेई और अन्य अधिकारी इस मामले की जांच के लिए गांव भेजा गया है और समस्या का समाधान करवाया जा रहा है। बस्ती का पानी इस प्रकार बंद करने के मामले की भी जांच करवाई जाएगी और रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
– नेहा सिंह, उपायुक्त पलवल
सौजन्य :अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|